बड़ी खबर : नीतीश कटारा हत्‍याकांड- बेटे के लिए इंसाफ़ की जंग लड़ती मां की कहानी

  • 32:50
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2016
बड़ी खबर में उस मां की कहानी, जिसके जीवन के 14 साल न्याय की ज्द्दोजहद में निकले. नीलम कटारा अपने बेटे नीतीश कटारा हत्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हैं. कह रही हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि ये एक नॉर्मल मर्डर नहीं था, बल्कि सोची-समझी ऑनर किलिंग थी. ये भी कि देश के युवाओं के लिए बड़ी जीत है. (वीडियो सौजन्य : Geo TV)

संबंधित वीडियो