Donald Trump News: क्या आंकड़े देखने के लिए ट्रंप का सिर घुमाना उनके लिए जीवनदान बन गया?

  • 19:24
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2024

Donald Trump Assassination Attempt: अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर जानलेवा हमले करने वाले शूटर की कैलकुलेशन एकदम सटीक थी. टारगेट था ट्रंप का सिर... लेकिन आखिरी पल में कुछ ऐसा हुआ कि गोली डोनाल्‍ड ट्रंप के कान को छूकर निकल गई और उनकी जान बच गई. ट्रंप ने हमले के बाद बताया कि उनके स्टेज के दाहिनी ओर लगे बड़े से स्क्रीन पर दिख रहे एक चार्ट (Immigration Chart) ने उनकी जान बचाई... बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप हमले के अगले दिन ही काम पर लौट गए हैं. विमान से उतरते हुए ट्रंप की एक फोटो आज सामने आई है, जिसमें उनके हौसले कल की तरह बुलंद नजर आ रहे हैं.

संबंधित वीडियो