अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मैट गेट्ज़ और मार्को रुबियो के साथ ही तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) को भी अपनी कैबिनेट में जगह दी है. वह यूएस कांग्रेस की पहली हिंदू सदस्य हैं, जिनको राष्ट्रीय खुफिया निदेशक बनाया गया है. ट्रंप ने कहा कि यह ऐलान करना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है कि फ्लोरिडा के कांग्रेसी मैट गेट्ज़ को अमेरिका के अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित किया गया है. मैट बहुत ही प्रतिभाशाली और दृढ़ अटॉर्नी हैं. वह विलियम एंड मैरी कॉलेज ऑफ लॉ से पढ़े हुए हैं. उन्होंने न्याय विभाग में बहुत ही अहम सुधारों पर अपना ध्यान केंद्रित कर कांग्रेस में अपनी खास जगह बनाई है.