Donald Trump Attacked: ग्राफ़िक्स के ज़रिए देखते हैं कि सिर झटकना कैसे ट्रंप की जान बचने की वजह बना

  • 2:44
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2024

Donald Trump Attacked: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर चली गोली से उनका बचना किसी करिश्मे से कम नहीं। हमलावर ने कई गोलियां चलाईं। इनमें से एक गोली ट्रंप के कान के बाहरी हिस्से को चीरती निकल गई। अगर गोली एक आधा सेंटीमीटर भी अंदर की तरफ़ आती तो सीधे सिर के पीछे के हिस्से को चीरती निकलती। लेकिन आख़िर ट्रंप कैसे बाल बाल बचे इसके ग्राफ़िक्स के ज़रिए समझने की कोशिश करते हैं। ये ग्राफ़िक्स ख़ुद ट्रंप के उस बयान पर आधारित हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर वे सिर नहीं हिलाते तो गोली उनकी जान ले लेती। उन्होंने अपना सिर अपनी रैली में बड़े स्क्रीन पर अवैध इमीग्रेशन से जुड़े डाटा को देखने के लिए घुमाया। और उसी समय सनसनाती हुई गोली कान से गुज़र गई।

संबंधित वीडियो