Mumbai Local Train Blast News: 11 जुलाई 2006 को मुंबई की 7 लोकल ट्रेनों में हुए 7 बम धमाकों ने 189 लोगों की जान ले ली और 820 से ज्यादा को घायल किया। 19 साल बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने सभी 12 दोषियों को बरी कर दिया, यह कहते हुए कि सबूत कमजोर थे और गवाहों के बयान अविश्वसनीय। क्या थी जांच में खामियां? क्यों निचली अदालत और हाई कोर्ट के फैसलों में इतना अंतर? क्या आतंक के खिलाफ लड़ाई कमजोर पड़ रही है?