Mumbai Breaking: मुंबई में घुसे 14 Pakistani आतंकी, 400KG RDX से विस्फोट की धमकी

  • 5:26
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2025

Mumbai Breaking: मुंबई को एक बार फिर से दहलाने की साजिश रची जा रही है. पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिला है. ये धमकी भरा मैसेज ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर पर भेजा गया. इस मैसेज में दावा किया गया है कि शहर में 34 गाड़ियों में आत्मघाती बैठे हैं और धमाके के बाद पूरा मुंबई हिल जाएगा. खुद को “लश्कर-ए-जिहादी” नामक संगठन बताने वाले ने इस मैसेज के जरिए लिखा है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं. ये लोग मुंबई में धमाके करने की फिराक में हैं. इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. ट्रैफिक ज्वाइंट सीपी अनिल कुंभारे ने ट्रैफिक कंट्रोल व्हॉट्सऐप पर आए धमकी भरे मैसेज के बारे में कहा है कि मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है. #Mumbai #RDX #MumbaiBlastThreat #BreakingNews

संबंधित वीडियो