Facts About Liver: हमारे शरीर में लिवर एक ऐसा अंग है, जो दिन और रात दोनों समय बिना रुके काम करता रहता है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या लिवर को भी नींद की जरूरत होती है? क्या लिवर भी सोता है? आइए डॉक्टर से जानते हैं कि लिवर की फंक्शनिंग रात में किस तरह से काम करती है और इसके सर्कैडियन रिद्म का क्या महत्व है.