Mohan Bhagwat के बयान के बाद देश में एक नई बहस छिड़ गई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस तरह के मुद्दे उछालकर खुद को हिन्दुओं का नेता साबित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ़ना भी गलत है. वहीं योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बयान देते हुए काशी, मथुरा और संभल का जिक्र किया. सवाल है कि RSS चीफ के बयान के बाद भी इस तरह के बयान का क्या मतलब है. क्या कोई रणनीति है या RSS चीफ के बयान पर बीजेपी ध्यान नहीं दे रही है. इसी विषय पर आज Election Cafe शो में विस्तृत चर्चा हुई.