जिस खेल में फँस कर कभी अखिलेश यादव को सत्ता गंवानी पड़ी थी. अब उसी गेम में वे योगी आदित्यनाथ को फँसाना चाहते हैं. पुलिस में सिंह भाई के वर्चस्व के बहाने वे सीएम योगी को ठाकुरवादी साबित करने में जुटे हैं. ये सब वे PDA के नाम पर कर रहे हैं. पर आक्रामक हिंदुत्व की राजनीति कर रहे और बिना परिवार वाले योगी पर ये वाला आरोप चिपकेगा ! बता रहे हैं पंकज झा