Diwali 2024: दिवाली और छठ के चलते नई दिल्ली, आनंद विहार, सूरत समेत देश के कई शहरों में रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भारी भीड़ दिख रही है...रेलवे ने भी त्योहारों के मद्देनजर विशेष इंतजाम किए हैं लेकिन भारी भीड़ के चलते कई जगहों पर वे नाकाफी साबित हो रहे हैं...आपकी स्क्रीन पर मौजूद ये तस्वीरें नई दिल्ली स्टेशन, आनंद विहार स्टेशन और सूरत के उधना स्टेशन की हैं...दिवाली और छठ पूजा के लिए यूपी-बिहार जाने वाले हजारों यात्रियों को सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है...रविवार होने की वजह से सुबह स्टेशन पर हजारों यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे रेलवे की व्यवस्थाएं चरमरा गईं...कुछ लोगों की तबीयत भी खराब होने की खबर है...इस साल दिवाली और छठ पूजा के लिए पश्चिम रेलवे रुटिन ट्रेनों के अलावा 86 अतिरिक्त ट्रेनें चला रहा है, जो 30 नवंबर तक चलेंगी...