क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi Bail) को जमानत पर शनिवार को 3 घंटे तक बहस हुई. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कोर्ट में कहा कि यह सीधे तौर पर राजद्रोह का मामला है. जूम मीटिंग में खालिस्तानी नेता एमओ धालीवाल के साथ दिशा रवि और अन्य आरोपी शामिल थे. दिल्ली पुलिस का कहना है कि टूल किट के बाद ऐसा माहौल तैयार किया गया, जिसके कारण हिंसा हुई. दिशा ने एक व्हाट्सएप ग्रुप भी निकिता जैकब और शांतनु के साथ बातचीत कर रही थीं. दिशा ने बहुत से मेल और चैट डिलीट कर दी हैं, जिसे रिट्वीव कराना है. दिशा रवि की बेल पर कोर्ट ने मंगलवार तक फैसला सुरक्षित रखा.