Operation Sindoor पर चर्चा, गृहमंत्री का गुस्सा, McDonalds को बंद कराने की बात | संसद डायरी | Day 1

  • 15:08
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2025

Operation Sindoor पर चर्चा, गृहमंत्री का गुस्सा, McDonalds को बंद कराने की बात | संसद डायरी | Day 1 Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के दुसरे हफ्ते ही शुरुआत ठीक पहले हफ्ते के भांति हुई जब दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर 11 बजे विपक्ष की तरफ से बिहार में SIR को लेकर हंगामा किया गया जिसके बाद दो बार दोपहर 2 बजे तक के सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया । 2 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो समय हो गया था पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किये गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का। सत्ता पक्ष की तरफ से इस चर्चा की शुरुआत की देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करते हुए सदन के माध्यम से देश को जानकारी देते हुए बताया की ऑपरेशन सिंदूर हमने क्यों किया , इससे क्या हासिल हुआ , इसमें किन हथियारों का इस्तेमाल किया गया और कैसे ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा। रक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा की इस ऑपरेशन के जरिये भारतीय सेना ने 100 से अधिक आतंकी और हैंडलर मारे गए। 

संबंधित वीडियो