कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बुधवार को सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि सत्ता में आने के दस दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा. लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, ऐसे में उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं तक पहुंच मुश्किल है.