Digital Arrest: आए दिन साइबर फ्रॉड या डिजिटल फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं... कम हो लोग होेंगे जिन्हें इस तरह की फ़र्ज़ी कॉल्स न आई हों... कई लोगों के पास कई बार ऐसी कॉल आती हैं जिनमें कहा जाता है कि उनका कोई पार्सल कस्टम्स में रोका गया है जिसमें कोई प्रतबंधित सामग्री पकड़ी गई है... कई बार कहा जाता है कि आयकर विभाग ने आपकी कोई चोरी पकड़ी है या कई बार प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का हवाला देकर आपके नाम से कैश लेनदेन की बात कही जाती है... ये सभी बातें फोन या वीडियो के ज़रिए बताने की कोशिश होती है जिनसे कई लोग अक्सर डर जाते हैं और फिर ग़लती से अपने पासवर्ड, ओटीपी, बैंक एकाउंट वगैरह की जानकारी दे देते हैं... ऐसे कई लोगों को अब तक लाखों करोड़ों का चूना लग चुका है... पिछले ही महीने वर्धमान ग्रुप के सीएमडी एसपी ओसवाल के साथ ऐसी ही जालसाज़ी से सात करोड़ रुपए वसूल लिए गए... उन्हें दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया... डिजिटल और ऑनलाइन धोखाधड़ी के ऐसे तमाम मामलों की गंभीरता को देखते हुए आज ख़ुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर देश की जनता को आगाह किया... अपने कार्यक्रम मन की बात के 115वें एपि़सोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों में जनता को तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए... पहले रुकना चाहिए, सोचना चाहिए और फिर आगे की कार्रवाई करनी चाहिए...