गलवान में चीन के पीछ हटने की खबर के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या अजीत डोभाल ने इसमें अहम भूमिका निभाई? खबरों के मुताबिक दोनों सेनाओं के बीच बफर जोन बनाने और चीनी सेना के पीछे हटने को लेकर सहमति राष्ट्रीय़ सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच बातचीत के बाद संभव हो सका. हालांकि पैंगोग त्सो लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि टकराव के मुद्दे को एक तरफ रखकर दूसरे मुद्दे पर आगे बढ़ने की नीति के तहत ये समझौता हो पाया.