अब आते हैं व्हाट्स एप मैसेज पर. जिनसे यह साफ होता है कि जेएनयू का सुरक्षा सिस्टम और दिल्ली पुलिस का अपना सिस्टम क्यों नहीं इन नकाबपोश गुंडो पर काबू कर पाया. क्या इस वजह से कि लाठी डंडा लेकर चलने वालों में कुछ के संबंध अखिल भारतीय विद्याथी परिषद से साफ साफ दिखते हैं. एनडीटीवी के अरविंद गुनाशेखर और श्रीनिवासन जैन ने इसकी पड़ताल की है. इस तस्वीर में दो लड़के लाठी डंडा लेकर खड़े हैं. जे एन यू के पूर्वी गेट के पास की है. जो सबसे पहले दिख रहा है उसका नाम विकास पटेल पता चला है. विकास जे एन यू अखिल भारतीय विद्याथी परिषद की कार्यकारिणी परिषद का सदस्य है. पिछले साल यह ए बी वी पी जे एन यू का उपाध्यक्ष था. जेएनयू का पूर्व छात्र है. लाठी के साथ खड़े हैं. अब इस तस्वीर को हम ज़ूम इन करते हैं. जिसने नीले और पीले रंग की स्वेट शर्ट पहनी है. यह कई तस्वीरों में दिखता है. इसका नाम शिव मंडल पता चला है. हमारे सहयोगी अरविंद गुनाशेखर ने छात्रों से बात कर बताया है कि यह जे एन यू के स्कूल आफ लैंग्वेज का छात्र है. रशियन स्टडीज़ का. प्रथम वर्ष का छात्र है। यही छात्र जो नीले और पीले स्वेट शर्ट में है, रात को कई लड़कों के साथ आराम से बाहर जाता हुआ दिख रहा है.अरविंद गुनाशेखर ने बताया है.