धूप किनारे : उम्‍मीद से अधिक लोकप्रिय हुआ पाकिस्‍तानी टीवी सीरियल- साहिरा काज़मी

पाकिस्‍तान के मशहूर टीवी सीरियल 'धूप किनारे' की टीम से खास मुलाकात के दौरान निर्देशक साहिरा काज़मी ने कहा कि 'मुझे इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि यह इतना लोकप्रिय होगा।' वहीं, सीरियल के अभिनेता राहत काजमी और अभिनेत्री मरीना खान ने भी अपने रोचक अनुभव साझा किए...

संबंधित वीडियो