मध्य प्रदेश में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर को 'आज़ाद कश्मीर' बताकर दो सवाल पूछे गए हैं. इन सवालों पर अब विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. सरकार ने प्रश्न पत्र सेट करने वाले और मॉडरेट करने वाले दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. दरअसल, सामाजिक विज्ञान के पेपर में सही जोड़ी मिलाने वाले सवाल में 'आजाद कश्मीर' का विकल्प लिखा है. वहीं, दूसरे प्रश्न में भारत के मानचित्र में 'आजाद कश्मीर' दर्शाने के लिए कहा गया. पाकिस्तान पीओके को 'आजाद कश्मीर' कहता है जबकि भारत आजादी के समय से ही इस हिस्से को 'गुलाम कश्मीर या पाक अधिकृत कश्मीर' कहता आ रहा है.
Advertisement
Advertisement