Ministry of Education ने ‘जाॅब्स एट योर डोर स्टेप’ (Jobs at Your Doorstep) नामक शीर्षक से शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की। भारत के लिए इसके क्या मायने हैं. भारत सरकार के लिए यह कितनी महत्वपूर्ण है और देश में स्कूल सिस्टम में किस तरह से स्किल बेस्ड ट्रेनिंग बच्चों के लिए आगे बढ़ाई जा सकती है? Shabnam Sinha ने NDTV से बातचीत की.