दिव्‍यांगता के प्रति जागरूकता फैलाने वाली धन्या रवि ने साझा की अपनी 'मुक्ति' यात्रा

  • 3:37
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2023
धन्या रवि का जन्म ओस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा (OI) नामक दुर्लभ आनुवंशिक विकार के साथ हुआ था, जिसके कारण उन्‍हें किशोरावस्था तक 200 से अधिक फ्रैक्चर हो चुके थे. अपनी दिव्‍यांगता के बारे में जागरूकता की कमी के कारण उन्हें पारंपरिक स्कूली शिक्षा के बजाय घरेलू स्कूली शिक्षा का विकल्प चुनना पड़ा, लेकिन इससे धन्या के उत्‍साह पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने खुद को परिस्थितियों के हवाले नहीं छोड़ा, खुद को परिभाषित किया. और आज वह दिव्‍यांगता प्रचारक के रूप में जानी जाती हैं. NDTV के साथ साझीदारी में ह्युंडई की पहल 'समर्थ' के लॉन्च के दौरान पर उन्हें सुनने के लिए ट्यून इन करें.

संबंधित वीडियो