यूपी में बारिश ने ज़बरदस्त तबाही मचाई है. पिछले 72 घंटों में बारिश और उससे होने वाले हादसों की वजह से 26 लोगों की जान गई है. इनमें से 10 मौतें पिछले 24 घंटे में हुई हैं और इस दौरान केवल झांसी ज़िले में ही 4 जानें गई हैं. बारिश की वजह से पिछले तीन दिनों में 577 मकान ढह गए. इनमें से 116 मकानों में पिछले 24 घंटों के दौरान नुक़सान हुआ.