Child Development: बोरियत से बच्चों का विकास कैसे बढ़ता है? बता रही हैं Schweta Merchant Gandhi

  • 1:15
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2025

Child Development: HappyMinds की NLP Mastercoach Schweta Merchant Gandhi इस बात पर ज़ोर देती हैं कि जब बच्चे बोर होते हैं, तो यह रचनात्मकता और लचीलेपन को पनपने का मौका होता है। उन्हें ज़रूरत से ज़्यादा समय देने या स्क्रीन दिखाने के बजाय, बच्चों को बोरियत का अनुभव करने दें, क्योंकि इससे उनकी कल्पनाशीलता, समस्या-समाधान कौशल और भावनात्मक मज़बूती को बढ़ावा मिल सकता है। 

संबंधित वीडियो