सिक्किम में आई आपदा ने भयंकर कहर बरपाया है. इस बीच ये बात सामने आ रही है कि दो वैज्ञानिकों ने दस साल पहले ही ऐसे किसी हादसे का अंदेशा जताया था. इसरो के इन वैज्ञानिकों का करेंट साइंस में
एक शोध पत्र छपा था जिसमें उन्होंने आगाह किया था कि सिक्किम का साउथ ल्होनक ग्लेशियर खिसक रहा है और इसकी वजह से Lake outburst कर सकती है. इस आपदा का अंदेशा काफी ज़्यादा है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या इस चेतावनी के बाद एजेंसियों ने जरूरी कदम उठाये थे?