वीडियो: बाढ़ प्रभावित सिक्किम में पुल बह गया, विधायक ने जिपलाइन के सहारे किया नदी पार

  • 0:49
  • प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2023

एक विधायक ने बाढ़ प्रभावित सिक्किम में एक उफनती नदी के पार उस शहर की स्थिति का जायजा लिया, जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है. समदुप लेप्चा लाचेन मंगन निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. चुंगथांग, जिसमें 1200 मेगावाट के तीस्ता बांध के कुछ हिस्से बह गए, उनके निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है और बुधवार को राज्य में आई अचानक बाढ़ का खामियाजा भुगतना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई.

संबंधित वीडियो