बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बुधवार को टीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए तारणहार की भूमिका में नजर आए. उन्होंने सैकड़ों अभ्यर्थियों के सामने ही पटना के जिलाधिकारी को फोन लगाया और कहा कि उन्हें आंदोलन करने की इजाजत दें और आंदोलन स्थल भी तय करें. दरअसल, मंगलवार को इन अभ्यर्थियों पर पटना प्रशासन ने लाठीचार्ज करवाया था और उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल से हटा दिया था.