बिहार में 6 दिन बाद पहले चरण की वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले सभी राजनैतिक पार्टियां पूरे दमखम से चुनावी मैदान में डटी हैं और मतदाताओं को लुभा रही हैं. तेजस्वी यादव की रैलियों में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है, जिसे देखकर लग रहा है कि बिहार से कोरोना गायब हो गया है. वहीं तेजस्वी ने जनता से वादा किया है कि उनकी सरकार बनते ही वह 10 लाख सरकारी नौकरियां देंगे.