Parmish Verma Exclusive Interview: पंजाबी म्यूज़िक दुनियाभर में छा रहा है, लेकिन आखिर ऐसा कैसे हुआ? NDTV के अरुण सिंह के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में Parmish Verma ने इसका राज खोला।जब पंजाबी आर्टिस्ट कहते हैं "पंजाबी आ गए ओए!" और कुछ लोग इसे गलत समझकर नाराज हो जाते हैं, तो इस पर उनका क्या कहना है? बातचीत में उनकी महंगी घड़ियों और Gucci फुटवियर का जिक्र भी हुआ। साथ ही, हाल ही में सिंगर्स और प्रोड्यूसर्स के बीच हुए विवाद पर उन्होंने अपनी राय रखी। पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो देखें और अपनी राय कमेंट में बताएं!