India Peru Relations: पेरू के विदेश मंत्री एल्मर सैसियल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात की

  • 8:13
  • प्रकाशित: मार्च 18, 2025

India Peru Relations: रायसीना डॉयलॉग्स में हिस्सा लेने आए पेरू के विदेश मंत्री एल्मर सैसियल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात की है। दोनों के बीच भारत पेरू के संबंधों को और मज़बूती देने पर बातचीत हुई। एल्मर ने भारत को दुनिया की महाशक्ति बताया और ग्लोबल साउथ के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए सराहना की। मुलाक़ात के तुरंत बाद एनडीटीवी से बातचीत करते हुए एल्मर ने दोनों देशों के बीच फ़्री ट्रेड अग्रीमेंट इस के अंत तक हो जाने की उम्मीद जतायी।