Nagpur Violence: मुगल शासक औरंगजेब (Aurangzeb) को लेकर उठीं नफरत की लपटों में सोमवार रात सेंट्रल नागपुर झुलस गया. क्या यह एक सोची समझी साजिश थी? ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि वहां पत्थरों का ढेर मिला है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के बीच एक अफवाह से फैली और हिंसा में दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया. दर्जन गाड़ियां स्वाहा कर दी गईं. हाथों में पत्थर लिए भीड़ ने पुलिस को भी नहीं बख्शा. स्थानीय लोगों का कहना है कि उपद्रवी घर के अंदर तक घुसे और तोड़फोड़ की. गाड़ियों को जला दिया गया.