बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव छात्र आरजेडी के अध्यक्ष को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. आरजेडी के बिहार ईकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजप्रताव सिंह के करीबी आकाश यादव को हटाकर गगन कुमार को नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. जगदानंद सिंह पिछले कई दिनों से हिटलर कहे जाने की वजह से तेजप्रताप से नाराज चल रहे थे, और तेजस्वी यादव के मनाने के बाद कल ही सक्रिय हुए थे.