गौतम बुद्ध नगर यानी कि नोएडा (Noida) के गांव में बने वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) में गांव के लोग कम और दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लोग ज्यादा वैक्सीन लगवा रहे हैं. ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में बने वैक्सीन सेंटर में ग्रामीण नहीं आ रहे हैं. इस सेंटर में शहरी लोग ज्यादा वैक्सीन लगवा रहे हैं. गांव के वैक्सीन सेंटर में सोसायटी के लोगों को टीका लगाए जा रहे हैं. गांव के लोगों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है. ग्रामीणों में टीके को लेकर कई अफवाहें भी हैं. गांव में जागरूकता की कमी भी देखी जा रही है.