किसान आंदोलन (Farmers Protest) में राजनीतिक दलों की महापंचायत में कांग्रेस, रालोद के बाद अब आम आदमी पार्टी भी कूद गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को मेरठ में किसानों के समर्थन में महापंचायत की. उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यूपी के मेरठ में किसान महापंचायत की. उन्होंने कहा कि ये तीनों कानून डेथ वारंट हैं. सबकी खेती पूंजीपतियों के पास चली जाएगी. किसान मालिक से मज़दूर बन जाएगा. ये करो या मरो की लड़ाई है. वहीं असम में बीजेपी की सहयोगी रही बोडो पीपुल्स फ्रंट अब कांग्रेस गठबंधन में शामिल हो गई है.