देश के पांच राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का प्रकोप फैल चुका है. हरियाणा (Haryana) में भी इसने दस्तक दे दी है.राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश, केरल और हिमाचल प्रदेश में पिछले 10 दिनों के दौरान लाखों पक्षी मृत पाए गए हैं. केरल के प्रभावित अलपुझा, कोट्टायम जिले में 12 हजार बत्तख मरने के बाद ऐसी 36 हजार बत्तखों को मारा गया है. , हिमाचल (Himachal) के कांगड़ा जिले में हजारों प्रवासी पक्षी मृत मिले हैं. हरियाणा के पंचकुला में 4 लाख मुर्गियों की मौत हुई है. राजस्थान के बारां, कोटा और झालावाड़ जिले में भी कौवों और अन्य पक्षियों में यह बीमारी फैली है. मध्य प्रदेश के मंदसौर, इंदौर में भी वायरस के मामले मिले हैं. कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में प्रभावित केरल राज्यों से पोल्ट्री उत्पादों पर रोक लगा दी है.