बंगाल चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी शांति से चुनाव नहीं होने देना चाहती हैं. वो फिर हेरा-फेरी से चुनाव जीतना चाहती हैं. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. यहां तक कि थाने में भी हमले हुए लेकिन टीएमसी के किसी नेता ने इसका खंडन नहीं किया.