गांव कभी निराश नहीं करता है. अपने शहीदों की जिस तरह से विदाई देता है उसमें शहर गांव से कभी नहीं जीत सकता है. वैशाली में शहीद के विदाई में इतने लोग आ गए कि प्रशासन को लोगों से निवेदन करना पड़ा. जिस समय दिल्ली मे सर्वदलीय बैठक चल रही थी उस समय लोग दलों के बंधन को तोड़ रहे थे. भारत माता की जय चीन मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे. बिहार के आरा में लोगों ने चंदन यादव के लिए परमवीर चक्र की मांग की है. सरकार की भाषा भले ही आक्रामक नहीं है लेकिन आम लोग चीन को लेकर भी आक्रामक है जितने पाकिस्तान को लेकर होते हैं.