Subrata Roy Tihar Jail News: सहारा (Sahara) के सुब्रत रॉय (Subrata Roy) को जेल में तमाम तरह की सुविधाएं मिल रही थीं, जिस बारे में दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल (Former CM Arvind Kejriwal) को जानकारी थी. हालांकि, इस मामले में किसी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया. इस बारे में तिहाड़ जेल के पूर्व अधीक्षक ने बताया है.