देश में कोरोना के मामलों में कमी देखने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक लाख 32 हजार 364 नए मामले दर्ज किए गए हैं.वहीं इस अवधि में 2713 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16 लाख 35 हजार 993 हो गई है. देश में टीके की उपलब्धता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. टीके हैं लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में, सरकारी में कम हैं. मुंबई में टीके की कमी से टीकाकरण अभियान में कमी हो चुका है. लेकिन निजी अस्पतालों में टीके जमकर लग रहे हैं..