राजस्थान सरकार ने 21 मार्च को स्वास्थ्य का हक विधेयक राज्य विधानसभा में पारित कराया. उसके बाद से ही राज्य में इसका विरोध हो रहा है. 27 मार्च को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया. जिसके बाद जयपुर में यह सबसे बड़ा आंदोलन बन गया. डॉक्टरों की मांग है कि राज्य सरकार इस कानून को किसी भी कीमत पर वापस ले.