देश में कोरोना की वैक्सीन का चयन करने के लिए विशेषज्ञ समिति की बैठक शुक्रवार को होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में यह फैसला होगा. बैठक में कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल सकती है. कमेटी ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड औऱ भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के आवेदनों पर विचार करेगी. देश में करीब 83 करोड़ सीरिंज खरीदने के आदेश दिए गए हैं. वहीं केंद्र सरकार ने दो जनवरी को टीकाकरण की तैयारियों को परखने के लिए सभी राज्यों से ड्राई रन करने को कहा है. हर राज्य कम से कम तीन जगहों पर पूर्व अभ्यास करेगा.