उत्तराखंड (Uttarakhand) में हिमस्खलन (Avalanche) से भारी तबाही हुई है. ये खबरें लगातार आ रही हैं. दोपहर के बाद से हिमस्खलन से चमोली (Chamoli) के ऋषिगंगा नदी (Rishiganga River) में बाढ़ आ गई है और ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट (Rishi Ganga Power Project) बह गया है. ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट (Rishi Ganga Power Project) जोशीमठ (Joshimath) के पास चल रहा था. इस दौरान राहत और बचाव कार्य जारी है. आईटीबीपी (ITBP) के जवान मलबे में फंसे प्रोजेक्ट के मजदूरों को निकाल रहे हैं. अब तक की जानकारी के अनुसार 10 लोगों की लाश मिली है. वहीं आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने मलबे में फंसे प्रोजेक्ट के 7 मजदूरों को बाहर निकाला है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सचिव (Uttarakhand Chief Secretary) ने स तबाही में 100-150 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है.