NDTV Khabar

देस की बात : किसान आंदोलन के छह महीने पूरे होने पर जगह-जगह किए गए प्रदर्शन

 Share

देश में किसान आंदोलन (Farmers Movement) को चलते हुए छह महीने हो गए हैं. दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. छह माह पूरे होने पर किसानों ने आज जगह-जगह प्रदर्शन किए. उन्होंने काले झंडे फहराए. पुतले भी फूंके गए. किसानों का कहना है कि कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए दूरी बनाए रखी गई. अब तक किसानों की सरकार से 11-12 बार बातचीत हो चुकी है, लेकन कोई हल नहीं निकला है. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि आंदोलन में पूरे देश का किसान एकजुट हुआ. पहले अलग-अलग आंदोलन करते थे, अब संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सब लोग आंदोलन करते हैं. सबके मुद्दे एक हैं, सबकी सोच एक है. टिकैत ने कहा कि नए क़ानून बने तो दवाओं की तरह अनाज की भी कालाबाज़ारी होगी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com