बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव (Lalu Yadav) के गढ़ छपरा (Chapra) में रविवार को रैली की. पीएम मोदी ने छपरा की जनता को संबोधित करते हुए जंगलराज का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है. पहले चरण के मतदान में आपने एनडीए को जो भारी समर्थन के संकेत दिए हैं और जिन्होंने भी मतदान किया है, उनका मैं अभिनंदन करता हूं.