Supreme Court ने Delhi NCR को दिया Diwali का तोहफा, Green Crackers को मंजूरी | Breaking News

  • 4:27
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2025

Supreme Court Lifts Ban on Green Crackers: सुप्रीम कोर्ट कुछ देर में दिल्ली-एनसीआर वालों को दिवाली का तोहफा दे दिया है. दिल्ली-एनसीआर में पटाखे बैन पर चीफ जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस विनोद चंद्रन की बेंच ने फैसला सुनाते हुए यहां ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दे दी है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पटाखा बैन में छूट देने के संकेत दिए थे. शीर्ष अदालत ने पिछली सुनवाई में कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में पटाखा फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना न तो व्यावहारिक है और न ही आदर्श स्थिति है. #supremecourt #diwali2025 #greencrackers #delhi #ncr #breakingnews #pollutioncontrol #festivenews #shorts #crackerban

संबंधित वीडियो