कोरोना से मुकाबले के लिए एक अहम औजार है वैक्सीन. लेकिन अब टीके की उपलब्धता पर सवाल उठ रहे हैं. केंद्र की राज्यों से वैक्सीन की व्यवस्था खुद करने की सलाह से कई राज्यों ने ग्लोबल टेंडर निकाले. जैसे यूपी ने 4 करोड़, केरल ने 3 करोड़, दिल्ली और हरियाणा ने एक-एक करोड़ डोज की मांग रखी. लेकि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मॉडर्ना ने जैसे पंजाब को मना कर दिया है और दिल्ली सरकार की अर्जी भी ठुकरा दी है.