केंद्र सरकार ने आंदोलित किसान संगठनों (Farmers Protest) की चिट्ठी का जवाब दे दिया है. सरकार का कहना है कि तीनों कृषि कानूनों में MSP की बात नहीं है, फिर भी सरकार बात को तैयार है. सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम पर भी वार्ता हो सकती है. बिजली संशोधन बिल और पराली के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है. लेकिन किसानों का कहना है कि चिट्ठी में कुछ भी ठोस नहीं है. आश्वासन से कुछ हासिल नहीं होगा. वहीं बिहार के बक्सर जिले के छात्रों को फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) की परीक्षा देने के बाद कड़़ाके की ठंड मेंमालगाड़ी से घर लौटने को मजबूर होना पड़ा है. छात्रों का कहना है कि उनका परीक्षा केंद्र 300-400 किलोमीटर दूर भेजा जाता है.