सरकारी आंकड़ों में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण दर भले ही घट रही है लेकिन मौत के आंकड़े लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं. चिंता की बात यह भी है कि देश के ग्रामीण इलाके (Rural Areas), जहां संक्रमण बहुत फैल रहा है, वहां स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत कमजोर है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साल 2019- 2020 में जारी ग्रामीण स्वास्थ्य के आंकड़े बताते हैं कि इन इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था पिछले कुछ सालों में कमजोर हुई है.