देस की बात: UAPA को लेकर क्या कांग्रेस-बीजपी एक राह पर हैं?

  • 42:53
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2020
क्या यूएपीए (Unlawful Activities (Prevention) Act ) नया टाडा होता जा रहा है. किसी पर लगा दो, किसी को वर्षों जेल में सड़ा दो जमानत तो मिलेगी नहीं? क्या यूएपीए के इस्तेमाल में कांग्रेस की पंजाब सरकार भी बीजेपी की सरकारों की तरह ही होड़ ले रही है. आपने देखा होगा कि सरकार से असहमति रखने वालों के खिलाफ यूएपीए की धाराएं लगाई गई जिनमें जमानतें मुश्किल होती चली गई. पंजाब में विपक्ष कांग्रेस की सरकार पर यूएपीए के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है.

संबंधित वीडियो