दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया ने अभी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जो आंकड़े जारी किए हैं वो आम लोगों की चिंता बढ़ाने और सरकार के पसीने छुड़ाने वाले हैं. दिल्ली में डेंगू के केस में 100 फीसदी यानी दोगुनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस साल अभी तक दिल्ली में 237 डेंगू के मामले सामने आए हैं. जबकि बीते साल 2016 में अभी तक 119 मामले सामने आए थे और 2015 में अभी तक 52 मामले सामने आए थे. वहीं चिकनगुनिया के इस साल अब तक 140 मामले सामने आए हैं.