खबरों की खबर: दिल्ली में उपद्रवियों ने पत्रकारों को बनाया निशाना

  • 10:15
  • प्रकाशित: फ़रवरी 25, 2020
उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर जारी बवाल के बीच सशस्त्र भीड़ ने आज NDTV के तीन रिपोर्टरों और एक कैमरापर्सन पर हमला कर दिया. उस समय वहां कोई पुलिसवाला भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौजूद नहीं था. अरविंद गुणशेखर को एक भीड़ ने घेर लिया और उनके चेहरे पर मारा.अरविंद के तीन दांत भी टूट गए, उनके सिर पर एक लाठी पड़ने वाली थी कि तभी एनडीटीवी के ही सहयोगी सौरभ शुक्ला ने उन्हें बचाया. वो लाठी सौरभ शुक्ला को लगी. उनके पीठ पर घूंसे भी मारे गए.

संबंधित वीडियो