पक्ष विपक्ष: क्या टीचरों के साथ हो रही है नाइंसाफी?

  • 17:01
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2019
दिल्ली विश्वविद्यायल (Delhi University) के टीचर्स की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी है. डीयू के 5000 से अधिक एडहॉक शिक्षक (Adhoc Teachers) नॉर्थ कैंपस में कल रात से ही वीसी के दफ्तर पर कब्जा जमाए हुए हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, सभी एडहॉक शिक्षक 28 अगस्त को दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों को दिए गए आदेश के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं. इस आदेश में कहा गया है कि सभी एडहॉक टीचर्स की जगह गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति की जाए और उन्हें हर घंटे के हिसाब से दिहाड़ी दी जाए. इस विषय पर चर्चा के लिए एनडीटीवी की टीम पहुंची दिल्ली यूनिवर्सिटी. देखिए टीचर्स ने क्या कुछ कहा.

संबंधित वीडियो